बाबा कुटिया बनौण में कल से शुरू होगी श्रीमद भागवत कथा

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल की बल्ह पंचायत के तहत बनौण बनगुफा में 2 दिसम्बर से 8 दिसम्बर तक श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन होने जा रहा है. यह आयोजन स्वर्गीय महात्मा श्री सदानंद गिरी जी की बरसी के अवसर पर होने जा रहा है. कथा व्यास श्री पूर्ण चंद मोदगिल मंडी वाले इस ज्ञान यज्ञ में कथा का प्रवचन करेंगे. क्षेत्र के विधायक प्रकाश राणा 2 दिसम्बर को इस कथा के शुभारम्भ के अवसर पर शिरकत करेंगे.

 

 

 

 

कथा कलश यात्रा 2 दिसम्बर सुबह 9 बजे शुरू होगी व 10 बजे कलश स्थापना होगी. मूल पाठ पूजन सुबह 7:30 बजे से 10 बजे तक होगा. कथा हर दिन दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक होगी. हर शाम 4 बजे भंडारे का आयोजन होगा. हर शाम 8 बजे से 10 बजे तक रात्रि भजन कीर्तन व आरती का आयोजन होगा.

8 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे पूर्णाहुति होगी. उसके बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा. कुटिया के महात्मा श्री शिवशंकर गिरी जी ने सभी भक्तों से आग्रह किया है कि इस श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ में कथा का श्रवण करें.

पढ़ें इस पवित्र स्थल के बारे में >>

बनगुफा बनौण : प्रकृति, शान्ति और अध्यात्म का संगम

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।