हिमाचल में आने वाले 36 घंटे खतरनाक साबित हो सकते है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि प्रदेश के नौ जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। लेकिन बिलासपुर हमीरपुर, मंडी, सोलन और सिरमौर में ज्यादा बारिश की आशंका है।
ऐसे में इन जिलों में बुधवार दोपहर तक रेड अलर्ट जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। आगामी 72 घंटों में प्रदेश में भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि प्रदेश के नौ जिलों में बुधवार और गुरुवार भारी बारिश होगी।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अगले 72 घंटों के दौरान बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन व ऊना में अधिकांश स्थानों पर मध्यम और कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई है।
राज्य में 23 व 24 अगस्त के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है, जबकि 25 अगस्त के लिए यलो अलर्ट है। राज्य के कई भागों में 28 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं।
हिमाचल प्रदेश में पूरे मानसून सीजन में अब तक 348 लोगों की जान जा चुकी है। 331 लोग घायल हुए हैं। राज्य में 2216 घर ढह गए जबकि 9819 घरों को आंशिक नुकसान हुआ है। इसके अलावा 300 दुकानों व 4702 गोशालाओं को नुकसान हुआ है।
इस दौरान राज्य में भू-स्खलन की 130 और अचानक बाढ़ की 60 घटनाएं सामने आई हैं। राज्य में नुकसान का आंकड़ा 8099.46 करोड़ रुपए से अधिक पहुंच गया है।
मंगलवार को बारिश के कारण शिमला में फिर से भू-स्खलन की घटनाएं देखने को मिली है। शहर के पंथाघाटी में पेड़ गिरने से सडक़ बंद हो गई है। इसके अलावा तारादेवी के पास भी पेड़ गिरने से कालका-शिमला-रामपुर हाई-वे बंद हो गया।
भारी बारिश से भट्टाकुफर में भू-स्खलन हो गया। पहाड़ी से पेड़ों समेत मलबा रिहायशी कालोनी में जा घुसा। इससे जयमोती भवन की सडक़ बंद हो गई है। दो भवनों में मलबा घुसने से भारी नुकसान पहुंचा है।
स्थानीय पार्षद नरेंद्र ठाकुर के अनुसार वन विभाग को दस दिन पहले पेड़ काटने के लिए आवेदन किया गया था, लेकिन विभाग ने मंजूरी नहीं दी।
इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
हिमाचल प्रदेश में बारिश के अलर्ट के बीच बुधवार को सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। मंगलवार को जिला शिमला, मंडी, हमीरपुर व बिलासपुर के उपायुक्त ने अवकाश के संबंध में आदेश जारी किए।
इसके अलावा जिला कांगड़ा में इंदौरा प्रशासन ने 24 अगस्त तक बाढग़्रस्त मंड एरिया के स्कूल-कॉलेज व आंगनबाड़ी केंद्रों को दो दिन बंद रखने का निर्णय लिया है।
वहीं, जिला सोलन के अर्की उपमंडल के सभी सरकारी व निजी स्कूलों के पांचवीं कक्षा तक के बच्चों को दो दिन के अवकाश के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
बुधवार व गुरुवार को पांचवीं कक्षा तक के बच्चे स्कूल नहीं आएंगे, हालांकि स्कूल स्टाफ को अपनी ड्यूटी यथावत देनी होगी।
इसके अतिरिक्त नालागढ़ उपमंडल में सभी स्कूलों को दो दिन के लिए बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। वहीं, कसौली उपमंडल में दो स्कूलों को बंद रखने के आदेश हुए हैं।
जिला शिमला के सभी उपमंडलों में स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी, वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर बारिश के अलर्ट को देखते हुए 23 और 24 अगस्त को बंद रहेंगे। यह आदेश उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने जारी किए।
देर शाम उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने भी बारिश के अलर्ट को देखते हुए मंडी जिला के सभी शिक्षण संस्थानों को दो दिन बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।
इसके अलावा जिला बिलासपुर में सभी शिक्षण संस्थानों को 23 अगस्त को बंद रखने का आदेश दिया गया है।
बिलासपुर में बारिश के अलर्ट को देखते हुए उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन ने एक दिन के लिए सभी शिक्षण संस्थान बंद करने के आदेश जारी किए हंै।
उपमंडल कांगड़ा, धर्मशाला, देहरा, ज्वालामुखी के अंतर्गत आने वाले सभी शिक्षण संस्थान बुधवार को बंद रहेंगे।
भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए 23 अगस्त को सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।