इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत 6 घायल

हादसे के वक्त भवन में मौजूद थे कई लोग

शिमला जिला के ठियोग में परिवहन विभाग की एक इमारत गिरने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि अब तक छह घायलों को निकाला गया है। बताया जा रहा है कि मौसम खराब होने की वजह से काफी लोग इस इमारत के शेड और भवन में मौजूद थे.  तभी अचानक ये इमारत गिर गई। इमारत के मलबे में अभी भी करीब 20 लोग दबे हो सकते हैं।

 

3 घायलों की हालत नाजुक

6 घायलों में से 3 की हालत नाजुक बताई जा रही है जिन्हें आईजीएमसी रैफर कर दिया गया है। तीन घायलों का इलाज ठियोग अस्पताल में ही चल रहा है। एक मृतक की पहचान रोशन सुपुत्र बंसी लाल निवासी गजयाड़ी के तौर पर हुई है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

बस अड्डे का था पुराना भवन

ठियोग में ये इमारत बस अड्डे की पुरानी बिल्डिंग थी। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है। पुलिस और फायर ब्रिगेड के लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं।

परिवहन मंत्री ने हादसे पर जताया दुःख

परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा है कि घटना का उन्हें बेहद दुख है. उन्होंने बताया कि वे घायलों को मिलने अस्पताल जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग अस्पताल में घायलों के इलाज का खर्च वहन करेगा।