हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन दिनों से मौसम साफ रहने से लोगों को थोड़ी बहुत राहत मिली थी, लेकिन आने वाले दिनों में मौसम फिर सताने वाला है। 23 सितंबर तक प्रदेश में मौसम के खराब रहने के आसार है। इस दौरान प्रदेश के कई क्षेत्रों मेें हल्की बारिश होने के आसार है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 21 सितंबर को प्रदेश के चार जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में सिरमौर, सोलन, मंडी और कांगड़ा शामिल है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में मानसून के सक्रिय होने के आसार है।
रविवार को राजधानी शिमला में दिनभर धुंध छाई रही। हालांकि इस दौरान बारिश दर्ज नहीं की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेणुका में सबसे ज्यादा 72 एमएम बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा संगड़ाह में दस, बैजनाथ में पांच, जोगिंद्रनगर, पालमपुर और नाहन में सिर्फ चार एमएम बारिश दर्ज की गई।