जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर के नये एसडीएम अमित मेहरा ने वीरवार को अपना पदभार संभाल लिया. इससे पहले वह नादौन में एसडीएम के पद पर तैनात रहे. अमित मेहरा का कहना है कि उपमंडल के लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा. इससे पूर्व दीप्ति मंढोत्रा ने करीब सात माह तक अपनी बेहतरीन सेवाएँ प्रदान कीं.
योल निवासी हैं
अमित मेहरा वर्ष 2010 के एचएएस बैच से हैं. धर्मशाला के समीप योल निवासी अमित मेहरा की प्रारंभिक शिक्षा डीएवी धर्मशाला में हुई. स्नातक और एलएलबी की डिग्री उन्होंनें शिमला से प्राप्त की.
एडवोकेट और बीडीओ भी रह चुके हैं
अमित मेहरा ने दो साल तक दिल्ली हाईकोर्ट में बतौर एडवोकेट भी प्रैक्टिस की है. बंजार से बतौर बीडीओ उन्होंनें अपनी नौकरी की शुरुआत की. इसके साथ ही तीसा और भटियात में बतौर उपमंडल अधिकारी नागरिक भी रहे. अमित मेहरा ने जोगिंदरनगर उपमंडल के लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने की बात कही.
पूर्व एसडीएम को दी विदाई
इससे पूर्व दीप्ति मंढोत्रा को स्टाफ ने भावभीनी विदाई दी व उनकी सेवाओं की सराहना की. दीप्ति मंढोत्रा को चंबा में बतौर उपमंडल अधिकारी नागरिक तैनाती मिली है.