हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने दो दिन प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ एक दिन ऑरेंज अलर्ट भी दिया है।
18 व 19 मई को प्रदेश भर में आंधी व तूफान के साथ भारी बारिश का पूर्वानुमान दिया है। 18 मई को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला व सिरमौर में गर्जन के साथ आंधी व भारी बारिश होने का येलो अलर्ट दिया गया है।
19 मई को ऊना, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में आंधी, बारिश व ओलावृष्टि का ओरेंज अलर्ट दिया गया है। इससे साफ है कि अभी बारिश से कोई राहत नहीं मिलेगी।
फिलहाल पिछले चार-पांच दिनों से मैदानी इलाकों में खूब गर्मी हो रही है और मैदानों में लगातार धूप तप रही है। राजधानी शिमला में गुरुवार रात हल्की बारिश के साथ तूफान भी चला, जिससे ठंडक हुई लेकिन शुक्रवार दोपहर में फिर से गर्मी ने लोगों को सताया।
नए पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में किसानों व बागबानों को अगामी दिनों के दौरान फिर से नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
20 मई को भी प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। हालांकि इसके बाद 22 मई तक मैदानों में मौसम साफ बना रहेगा।
शिलारू में 13.2, ऊना में 12.6 एमएम बारिश दर्ज
प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान मैदानों सहित पहाड़ों पर कई स्थानों पर बारिश हुई है। शिलारू में 13.2, ऊना में 12.6, सराहन मेें 7.5, रामपुर में 7.2, नयनादेवी में 6.2, पंडोह में 6.0 और शिमला में 5.2 एमएम बारिश आंकी गई है।
21 मई से मौसम साफ
फिलहाल मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 18 मई को पांच जिलों में भारी बारिश के साथ आंधी चलेगी जबकि 19 मई को सात जिलों में मौसम जमकर कहर बरपाएगा।
इस दौरान आंधी के साथ बारिश व ओलावृष्टि होगी। 21 व 22 मई को मैदानी इलाकों में मौसम साफ बना रहेगा।