मंडी -कुल्लू में बारिश से फिर तबाही, बाढ़ में बह गए स्कूल, घर और मवेशी, एन एच भी बंद

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के कटौला में बादल फटने की घटना पेश आई है। यहां बागी नाला में बादल फटने से भयंकर बाढ़ आ गई, जिसमें एक परिवार फंस गया। पानी का बहाव इतना था कि घर के चारों तरफ बढ़ा नाला बह रहा था और एक परिवार घर के अंदर कैद था।

जोगिन्दरनगर क्षेत्र में टिकरू के पास रणा खड्ड का रौद्र रूप

जैसे की प्रशासन को इसकी सूचना मिली तो मौके पर एनडीआरएफ की टीम को बुलाना पड़ा, जिन्होंने परिवार को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। बता दें कि अभी तक नाले ने बहुत कुछ तबाह किया है, जिसमें शेगली से पाराशर को जोडऩे वाली मुख्य सडक़ का भी कई जगह नामोनिशान मिटा दिया है।

गोहर में एक मकान के धराशायी होने से एक व्यक्ति सहित पांच मवेशी भी मलबे में दब गए हैं। उधर, कुल्लू के आनी में भी हालात खराब हैं, याह श्वाड खड्ड उफान पर आ गई है, जिससे लोग सहमे हुए हैं।

टिकरू पुल के पास बहती रणा खड्ड

भूस्खलन से नेशनल हाईवे 305 सहित कई संपर्क मार्ग अवरूद्ध हैं। पंडोह में खोला नाल का नाला भयंकर रूप धारण कर लिया है, जिससे जमा दो स्कूल और प्राथमिक स्कूल समेत 50 भेड़ बकरियां और दो दर्जनों मवेशी बह गए हैं। इसके अलावा ग्राम पंचायत कशोड में पांच मकान बह गए।

बारिश से हुई तबाही

भूस्खलन से खोला नाल पंचायत में सलैंन और गौंनी गांव को खतरा पैदा हो गया है। ग्राम पंचायत खाहरी में जमा दो स्कूल शारटी में पानी भरने और कुछ कमरे बहने का समाचार है। यही हाल शिमला का भी है।