हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। इस दौरान कुछ जिलों में अत्यधिक बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 11 से 14 अगस्त के बीच भारी बारिश होगी। अगले सप्ताह में 4 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश के ऊना, कांगड़ा, मंडी, सोलन, सिरमौर व कुल्लू जिलों में हैवी टू हैवी रेन फॉल होने का अलर्ट जारी किया गया है।
नौ व 10 अगस्त को भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है और इस दौरान यहां पर यलो अलर्ट रहेगा।
शुक्रवार को सुबह शिमला में मौसम खुल गया था। सुबह यहां पर अच्छी धूप निकल आई थी मगर दोपहर तक फिर से शहर धुंध के आगोश में घिर गया।
पिछले कल यहां पूरा दिन मौसम साफ रहा और रात में भी बारिश नहीं हुई। ऐसे में राज्य के कई क्षेत्रों में मौसम खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली है परंतु अब आगामी कुछ दिनों तक बारिश एक बार फिर से सताएगी।
शाम के समय प्रदेश के मैदानों सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कई स्थानों पर हल्की बारिश भी दर्ज की गई है। प्रदेश में लंबे अंतराल के बाद धूप खिलने से लोगों ने बारिश के चलते पेश आ रही परेशानियों से राहत ली है। वहीं तापमान में भी उछाल दर्ज किया गया है।
अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री का भारी उछाल दर्ज किया गया है। बीते 24 घंटों के दौरान भी मॉनसून की रफ्तार धीमी रही है। राज्य के कुछ ही स्थानों पर हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई है।
इसके अलावा राज्य के शेष क्षेत्रों मौसम साफ बना रहा। प्रदेश के कांगड़ा, मंडी, कुल्लू में कुछ ही स्थानों पर बारिश हुई है। प्रदेश में बारिश ने पहले से ही जमकर कहर बरपाया है।
राज्य के विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश होने से पहले की करोड़ों रूपये का नुकसान हो चुका है। इसके अलावा पेश आई आपदा में कई लोगों ने अपनी जानें भी गंवाई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक प्रदेश में 9 व 10 जिलों में प्रदेश के तीन चार जिलों में भारी बारिश होगी जबकि 11 से 14 अगस्त के बीच प्रदेश में बहुत ज्यादा बारिश होगी।
कहां, कितनी बारिश
प्रदेश में पिछले 24 घंटों की बात करें तो घाघस में सबसे अधिक 14.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। मुरारी देवी में 13.4, बजौरा में 9.0,कटौला में 8.2,सलापड़ में 5.8,जोगिंद्रनगर में 4.0, धर्मशाला में 3.2,नगरोटा सूरियां में 2.4,नादौन में 2.0 और भरेड़ी में 2.0 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।