जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत रात से हो रही लगातार बेमौसमी बारिश से जनजीवन अस्त -व्यस्त हो गया है. वहीँ धौलाधार व चौहार घाटी समेत जोगिन्दरनगर की पहाड़ियों में भी बर्फबारी हो रही है जिससे समूचे जोगिन्दरनगर में शीतलहर बढ़ गई है. अप्रैल के अंत में भी इस मौसम ने लोगों को फिर से गर्म कपड़े पहनने के लिए मजबूर कर दिया है.
इस बारिश ने किसानों की चिन्ता बढ़ा दी है.यह बारिश गेहूं की फसल के साथ-साथ अन्य नकदी फसलों के लिए नुक्सानदायक है. उपमंडल के तहत गेहूं की फसल पककर तैयार है लेकिन अगर बारिश का क्रम इसी तरह ज़ारी रहा तो गेहूं की पकी हुई फसल खराब हो सकती है.
आज भी आसमान में घने बादल छाए हुए हैं व रुक-रुक कर बारिश हो रही है. धौलाधार सहित अन्य पहाड़ियों में भी बर्फ़बारी हो रही है.कुल मिलाकर समस्त उपमंडल में शीतलहर ज़ारी है.
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।