web-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academyweb-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academyweb-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academyweb-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academyweb-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academy

शाबाश !! जोगिन्दरनगर की सोनाली एम्स दिल्ली में देंगी सेवाएं

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर की होनहार बेटी सोनाली देश के सबसे पुराने आल इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट एम्स में बतौर प्रशिक्षु डॉ. अपनी सेवाएं देंगी. सोनाली के इस चयन से समस्त जोगिन्दरनगर क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल है. डॉ. सोनाली ने अपना पांच वर्ष का प्रशिक्षण पूर्ण करने के पश्चात शनिवार को एम्स में कार्यभार सम्भाल लिया है.

 

 

 

 

 

 

सोनाली डोहग गाँव की निवासी है तथा उनके पिता अरुण बरठा चौंतड़ा कृषि विकास समिति के चेयरमैन हैं. सोनाली का कहना है कि उनके चयन के पीछे उनके माता -पिता का त्याग,समर्पण है. सोनाली के पिता का कहना है कि सोनाली की कड़ी मेहनत रंग लाई है तथा बेटी की इस उपलब्धि से वे काफी खुश हैं.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।