जोगिन्दरनगर : पानी के बढ़े बिल के विरोध में नगर परिषद जोगिन्दरनगर के उपाध्यक्ष अजय धरवाल के नेतृत्व में बुधवार को उपमंडलाधिकारी नागरिक व जलशक्ति विभाग जोगिन्दरनगर के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया।
इस धरना प्रदर्शन में नगर परिषद की अध्यक्षा ममता कपूर तथा पार्षद एवं पूर्व अध्यक्ष राजीव कुमार व पार्षद शीला देवी भी उपस्थित रहीं।
अजय धरवाल ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में आम जनमानस का आज महंगाई के दौर में जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है।
उस पर प्रदेश सरकार ने शहरी क्षेत्रों में पानी के बिल तिगुने कर शहरी क्षेत्र की जनता को जो झटका दिया है, उसे शहरी क्षेत्र की जनता हरगिज स्वीकार नहीं करेगी।
शहरी क्षेत्र की जनता को जो पानी के बिल तीन महीने के बाद 710 रुपए के लगभग आता था वह इस बार 1710 रुपए बिल प्रति उपभोक्ता आया है।
आज वैसे ही शहरों में महंगाई के इस दौर में अपना जीवन यापन करना लोगों को मुश्किल हो रहा है, क्योंकि सब कुछ खरीद कर ही खाना पड़ता है।
अब पानी के बिल जो तीन गुना बढ़े हैं, इससे शहरी क्षेत्र के आम जन मानस की कमर तोडक़र रख दी है। जो कि सही निर्णय नहीं है।
शहरी क्षेत्रों में हिमाचल जैसे प्रदेश में ऐसा निर्णय तर्कसंगत नहीं है, क्योंकि हिमाचल प्रदेश में पानी की कोई कमी नहीं है और प्रचुर मात्रा में पानी उपलब्ध है।
इस अवसर पर अध्यक्ष ममता कपूर ने कहा की शहरों में प्रदेश सरकार ने पानी के बिलों के साथ हाउस टैक्स में भी बेतहाशा वृद्धि कर दी है जो की प्रदेश सरकार का सही निर्णय नहीं है।
शहरी क्षेत्र की जनता के साथ ऐसा अन्याय पूर्व में किसी भी सरकार में नहीं हुआ जैसा सुक्खू सरकार में हो रहा है। इस अवसर पर शहरी भाजपा अध्यक्ष पंकज ठाकुर और सतबीर शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।