जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर के समीप स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जोगिन्दरनगर में डायरेक्टरेट जनरल ऑफ रिक्रूटमेंट भारतीय सेना मंडी से आए एआरओ कम डायरेक्टर कर्नल डी एस सामंत ने संस्थान के ट्रेनीस को अग्निपथ योजना से अवगत करवाया।
इस कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान की प्रधानाचार्य ई०नवीन कुमारी ने किया व मंडी से आये एआरओ कम डायरेक्टर कर्नल डी एस सामंत का स्वागत बुके व समृति चिन्ह दे कर किया।
कर्नल डी एस सामंत ने ट्रेनीस को अग्निपथ योजना के विभिन्न विषयों को स्मार्ट पैनल पर प्रेजेंटेशन व वीडियो क्लिप्स के माध्यम से अवगत करवाया।
कर्नल डी एस सामंत ने बताया कि आईटीआई के ट्रेनीस इस योजना का लाभ जी डी व टेक्निकल विंग दोनों में भाग ले सकते हैं व आईटीआई का एक वर्षीय डिप्लोमा करने पर 30 अंक व दो वर्षीय डिप्लोमा करने पर 40 अंक मिलेंगे।
इस के अतरिक्त ट्रेनीस को अग्निवीर योजना की विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए संस्थान के ट्रेनीस को पोस्टर व टेम्पलेट भी वितरित किये गए।
इस के दौरान संस्थान समुह अनुदेशक श्री रमेशचंद नेगी व समुह अनुदेशिका बन्दना चोपड़ा, लव जम्वाल, सुनीता देवी, कल्पना शर्मा, अशोक कुमार, महेश कुमार, मधु वर्षा, अपूर्व शर्मा, व तरुण ठाकुर भी उपस्थित रहे।
अंत में संस्थान की प्रधानाचार्य ई०नवीन कुमारी ने एआरओ मंडी से आये कर्नल डीएस सामंत का संस्थान में ट्रेनीस को महत्व पूर्ण जानकारी देने के लिए धन्यवाद किया.