जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत 1462 लाइसेंस बंदूकधारी रजिस्टर्ड हैं और उपचुनावों के दौरान सिर्फ 372 लोगों ने अपने हथियार थाना या चौकी में जमा करवाएं हैं। मामला विचारणीय है क्या लोगों को इस बारे जानकारी नहीं या जानबूझ कर लोग बन्दूकें जमा नहीं करवाना चाहते। हालांकि जोगिन्दरनगर पुलिस ने इस बारे गाड़ी से एनाउंसमेंट भी की कि अपने-अपने हथियार थाना या संबंधित पुलिस चौकियों में जमा करवाएं अन्यथा कानूनी कार्रवाई होगी।
जोगिन्दरनगर थाना के अंतर्गत तीन पुलिस चौकियां आती हैं, जिसमें भड़ोल, चौंतड़ा व बस्सी, जिसमें जोगिन्दरनगर थाना में हथियार जमा करवाने की अंतिम तारीख तक कुल 323 लोगों ने अपने हथियार जमा करवाए।
भड़ोल चौकी में 49 तथा चौंतड़ा व बस्सी चौकी में किसी ने भी अपने हथियार जमा नहीं करवाए हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी विशाल शर्मा ने बताया कि अगर लोगों ने हथियार जमा नहीं करवाए हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।