वैक्सीनेशन की अनदेखी करने वालों की बन रही लिस्ट

मंडी जिला में जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है या फिर वैक्सीनेशन की पहली व दूसरी डोज लेने के लिए लापरवाही बरत रहे हैं, उनकी रिपोर्ट तैयार कर आशा वर्कर अपने उच्चाधिकारियों के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग व सरकार को देंगी। इसके बाद वैक्सीन न लेने वालों के खिलाफ सरकार सख्त कदम उठा सकती है।

गौर हो कि जिला मंडी के भारी संख्या में लोगों ने पहली डोज लेकर दूसरी डोज लेने के लिए लापरवाही दिखाई है। अधिकतर लोगों का जिन्होंने दूसरी डोज नहीं लगवाई है, उनका 84 दिन का समय खत्म हो गया है। बता दें कि जिला मंडी में वैक्सीनेशन की पहली डोज शत-प्रतिशत लोगों को दी गई है, जिसमें 450720 लोग शामिल है।

इसके साथ 323000 लोगों ने ही सिर्फ दूसरी डोज ली है। अन्य शेष लोगों को दूसरी डोज लगाने के लिए अभी 30 नवंबर तक का समय है, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग चुनाव खत्म होने के बाद बाकी शेष लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए विशेष अभियान चलाएगा।

वहीं, एमएचओ डा. दिनेश कुमार शर्मा ने कहा कि चुनावों के चलते वैक्सीनेशन के आंकड़ों को पूरा करने में थोड़ी कमी आ रही है, लेकिन चुनाव खत्म होते ही नवंबर माह में वैक्सीनेशन लगाने के लिए विशेष अभियान का आयोजन किया जाएगा।

जिला मंडी में वैक्सीनेशन से संबंधित कार्य कर रही करीब 1244 आशा वर्कर्ज हैं। जो क्षेत्र के जिन लोगों ने वैक्सीनेशन नहीं लगवाई है, उनसे बात कर रही हैं और वैक्सीनेशन लगवाने के लिए सुविधा उपलब्ध करवा रही हैं। साथ ही जो लोग वैक्सीन लगवाने के लिए लापरवाही बरत रहे हैं, उनकी रिपोर्ट भी उच्च धिकारियों व संबंधित विभाग को दे रही हैं। इसके साथ जगह-जगह वैक्सीनेशन के कैंपों, खंड स्तरीय व सिविल अस्पतालों में 160 से 180 टीमें गठित की गई हैं।