जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत प्रसिद्ध प्राचीन धार्मिक स्थल मच्छयाल में अब काशी व हरिद्वार की तर्ज़ पर रोजाना महाआरती होगी. इस प्राचीन मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. दस लाख से मच्छयाल खड्ड का तटीकरण होगा.
सुन्दर घाटों का निर्माण होगा जहाँ पर श्रद्धालु आस्था के दीपक जलाएंगे. स्नान के लिए भी यहाँ काशी और हरिद्वार की तर्ज़ पर विकसित करने का प्रारूप तैयार किया गया है .श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के लिए एक पार्क को भी विकसित किया जाएगा. यहाँ बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले लगेंगे.
सुबह शाम की सैर के लिए पार्क के बीचों बीच एक ट्रैक का निर्माण होगा. मंदिर की कायाकल्प के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है जिसके अध्यक्ष एसडीएम हैं.श्रद्धालुओं के रात्रि विश्राम के लिए सराय का भी निर्माण होगा.यह जानकारी एसडीएम जोगिन्दरनगर ने दी.