web-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academyweb-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academyweb-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academyweb-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academyweb-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academy

खेलकूद प्रतियोगिता में ग़र्ल्स स्कूल जोगिन्दरनगर का शानदार प्रदर्शन

जोगिन्दरनगर। हाल ही में संपन्न जिला स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता में आदर्श कन्या पाठशाला जोगिन्दरनगर की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

अंडर-14 हैंडबाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान

11 अगस्त से 14 अगस्त तक मंडी जिले के रिवालसर में हुई अंडर-14 छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने पर इनका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

जिला स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता में अंडर-14 टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया है। कबड्डी और खो-खो में भी आदर्श कन्या पाठशाला जोगिन्दरनगर की खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। खिलाड़ी शैलजा का राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ।

खो-खो की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दिवांशी का चयन हुआ है। मंगलवार को स्कूल पहुंची विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। स्कूल के शारीरिक शिक्षक उमेश, डीपीई मनजीत गोस्वामी ने बताया कि जिलास्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता में स्कूल की खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया।

प्रधानाचार्य सुनील ठाकुर ने इस दोहरी उपलब्धि के लिए टीम सदस्य और कोच को शुभकामना दी है। प्रधानाचार्य सुनील ठाकुर ने बताया कि आदर्श कन्या पाठशाला की प्रतिभावान खिलाड़ी अब राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन करेंगी।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।