जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर में स्थित पीएम श्री राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में कन्या वर्ग की अंडर-14 जिला स्तरीय प्रतियोगिता शनिवार को शुरू हुई।

इस प्रतियोगिता में जिला मंडी के 25 ब्लॉक की 945 छात्राएं भाग ले रही हैं जो वॉलीबॉल खोखो, बैडमिंटन, कबड्डी, जूडो और रेसलिंग आदि प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाएंगी।
तीन दिनों तक चलने वाली इस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ कांग्रेस नेता जीवन ठाकुर ने किया। उन्होंने प्रतिभागी छात्राओं के मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल और शिक्षा एक दूसरे के पूरक है।
दोनों का उद्देश्य व्यक्ति के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना है। नशे के बारे में बोलते हुए। उन्होंने कहा कि नशा मानव जीवन के लिए एक गंभीर अभिशाप है। यह व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक जीवन को नष्ट कर देता है, इसलिए हमें नशे से दूर रहना चाहिए।
मुख्य अतिथि ने कन्या पाठशाला की तीसरी कक्षा की छात्रा डांसर जाह्नवी को अपनी और से 2100 रुपए दिए। जाह्नवी ने उत्तरी भारत में ऑनलाइन डांसिंग में तीसरा स्थान प्राप्त किया था।
प्रथम दिन हुए खो खो के मुकाबले में दरंग-2 ने चच्योट फर्स्ट को हराया, इसी तरह धर्मपुर-2 ने चच्योट-2 को, करसोग फस्र्ट ने चौंतड़ा 2 को हराया।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में ओट ने सिराज को,रिवाल्सर ने सलवान को, सदर मंडी ने धर्मपुर और सुंदर नगर ने चौंतड़ा -2 को हराया।
इसी तरह कबड्डी में चच्योट ब्लॉक ने ओट को और धर्मपुर -1 ने साइगलु ब्लॉक को हराया।
इस अवसर पर स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य मनोज चौहान ने मुख्य अतिथि और गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह और टोपी देकर सम्मानित किया।