जोगिन्दरनगर जोन बना ओवरऑल चैंपियन

जोगिन्दरनगर : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला जोगिन्दरनगर में आयोजित मंडी जिला की अंडर-19 छात्राओं की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई। चार दिनों तक चली इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर उपमंडल अधिकारी जोगिन्दरनगर केके शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरक्कत की तथा विजेता टीमों को पुरस्कृत किया।

विजेता खिलाड़ी छात्राएं सामूहिक चित्र में

इस खेलकूद प्रतियोगिता में मंडी जिला की 18 जोनों की लगभग एक हजार प्रतिभागी खिलाड़ी छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में वालीबाल में गोहर जोन विजेता तथा सदर जोन उपविजेता रहा। कब्बड्डी में जोगिन्दरनगर जोन विजेता तथा गोहर जोन उपविजेता रहा।

खो-खो में जोगिन्दरनगर जोन विजेता तथा सुंदरनगर जोन उपविजेता रहा। बैडमिंटन में बल्ह जोन विजेता तथा जोगिंद्रनगर जोन उपविजेता रहा। टेबल टेनिस में एमएचटैक विजेता तथा ऊटपुर उपविजेता रहा।

योगा में पद्धर विजेता तथा जोगिन्दरनगर उपविजेता रहा। शतरंज में सुंदरनगर जोन विजेतातथा जोगिन्दरनगर जोन उपविजेता रहा।

बास्केटबाल में सरकाघाट जोन विजेता तथा बलद्वाड़ा जोन उपविजेता रहा। हैंडबाल में राजकीय कन्या पाठशाला सुंदरनगर विजेता तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दरनगर उपविजेता रही।

भारोतोलन में मार्डन हाईटेक राओ पाली विजेता तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट हटली उपविजेता रही।

जूडो में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट विजेता तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बटवाड़ा उपविजेता रही।

बाक्सिंग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कनैड विजेता तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रजवाड़ी उपविजेता रही। मार्चपास्ट में जोगिन्दरनगर जोन प्रथम रहा जबकि ओवरआल चैंपियन भी जोगिन्दरनगर जोन को घोषित किया गया।

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला जोगिन्दरनगर के प्रधानाचार्य डा. सुनील ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उन्हे सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

उपमंडल पद्धर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार के प्रधानाचार्य किशोरी लाल ने अंडर-14 वालीबाल प्रतियोगिता में छात्रा अंशिका का दूसरी बार राज्य स्तर के लिए चयन हुआ है।

वहीं अंडर-19 वालीबाल प्रतियोगिता के लिए रोहित का चयन हुआ है । डीपीई पार्वती देवी एवमं पीईटी प्रकाश चंद तथा सभी अध्यापकों ने इन बच्चों को बधाई दी।

साथ ही जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र छात्रओं गिन्नु, प्रिया, आंशिका, इशांत ठाकुर, रोहित, मनदीप , मुस्कान तथा स्नेहा को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए भी बधाई दी है और भविष्य के लिए इस तरह के प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया ।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।