कन्या स्कूल जोगिन्दरनगर की 4 छात्राओं की शोध प्रस्तुतियां सर्वश्रेष्ठ

जोगिन्दरनगर : एक भारत श्रेष्ठ भारत हिम स्पर्धा प्रतियोगिता के तहत पीएम श्री राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दरनगर की चार छात्राएं अपूर्वा, कशिश ठाकुर, अनामिका ठाकुर और आनवी ठाकुर की शोध प्रस्तुति राज्य स्तरीय हिम स्पर्धा प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई हैं।

प्रधानाचार्य सुनील ठाकुर के साथ चारों छात्राएं

11वीं कक्षा की छात्रा अपूर्वा और कशिश ठाकुर ने एशिया के अनूठे ट्राली ट्रैक शानन से बरोट तक शोध कार्य करके अपनी रिपोर्ट एक भारत श्रेष्ठ भारत हिम स्पर्धा प्रतियोगिता के तहत मंडी डाइट में प्रस्तुत की थी ।

इसी तरह 12वीं की छात्राएं अनामिका ठाकुर और आनवी ठाकुर ने जोगिन्दरनगर के विख्यात हर्बल गार्डन एवं वनस्पति संग्रहालय पर शोध कार्य करके अपनी प्रस्तुति जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए मंडी डाइट को भेजी थी ।

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में इन चारों लड़कियों की शोध प्रस्तुति को जिले में सर्वश्रेष्ठ माना गया ।

मंडी डाइट ने इन चारों लड़कियों की शोध प्रस्तुति को इतिहास और क्षेत्र का महत्व विषय पर इनकी शोध प्रस्तुति को एससीईआरटी सोलन के लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजा है।