हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड, धर्मशाला शनिवार को जमा दो का परिणाम जारी करेगा। कोविड के कारण परीक्षाओं का शेड्यूल थोड़ा आगे खिसकने से इस बार परिणाम भी सामान्य वर्षों के मुकाबले लेट घोषित हो रहा है।
इसके साथ ही शनिवार को प्रदेश भर के जमा दो के सभी संकाय आर्ट्स, साईंस व कॉमर्स के 88 हजार छात्रों का इंतजार भी समाप्त हो जाएगा। इस बार स्कूल शिक्षा बोर्ड के रिजल्ट और भी महत्त्वपूर्ण रहने वाले हैं। इससे पहले अक्तूबर-नवंबर माह में फर्स्ट टर्म के एग्जाम करवाए जा चुके हैं, जिनके नंबर भी छात्रों को जारी कर दिए गए थे।
अब दूसरे टर्म यानी की फाइनल एग्जाम करवाने के साथ ही फर्स्ट व सेकेण्ड टर्म के नंबरों को मिलाने के बाद ही फाइनल रिजल्ट जारी किया जा रहा है। इसके अलावा शिक्षा बोर्ड दसवीं का रिजल्ट आगामी सप्ताह में ही जारी करेगा।
कोविड में लगातार दो बार परीक्षाएं रद्द होने पर फार्मूले के तहत जारी किए गए रिजल्ट के बाद इस बार छात्रों को अपनी परीक्षाओं के आधार पर अंक व रिजल्ट मिलेंगे।
प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि शनिवार को जमा दो के सभी संकायों का रिजल्ट एक साथ जारी कर दिया जाएगा। जल्द ही दसवीं का रिजल्ट भी जारी किया जाएगा। इसके लिए फाइनल प्रक्रिया चल रही है।