जोगिन्दरनगर : जिला युवा सेवाएं एवं खेल कार्यालय मंडी द्वारा परमश्रेष्ठ एथलेटिक्स खेल केंद्र जोगिन्दरनगर में रविवार को जिला स्तरीय लंबी व मध्यम दूरी की ईनामी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल प्रशिक्षण केंद्र के कोच गोपाल ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 13 से 15 वर्ष तक की आयु वर्ग के लडक़े व लड़कियों के लिए 3000 मीटर तथा 16 से 19 वर्ग तक की आयु वर्ग के लड़कों व लड़कियों के लिए 5 हजार मीटर की दौड़ आयोजित की गई।
प्रतियोगिता का शुभारंभ नर घरवासड़ा वार्ड के जिला परिषद विजय भाटिया ने किया, जबकि समापन समारोह में स्थानीय विधायक प्रकाश राणा ने बतौर मुख्याथिति शिरकत की व विजेताओं को पुरस्कार भी दिए। इस जिला स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता के 13 से 15 वर्ष की लड़कियों के वर्ग में ममता ने प्रथम स्थान हासिल किया है।
कशिश धरवाल ने दूसरा तथा मन्नत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लड़कों के वर्ग में ऋषव ने पहला, आकाश ने दूसरा तथा रमन कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 16 और 19 वर्ष की आयु वर्ग में लड़कों में रोहित ने प्रथम, राहुल ने द्वितीय तथा चमन लाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 आयु वर्ग लड़कियों में शिया पहले, मानसी दूसरे तथा आस्था तीसरे स्थान पर रही।
प्रत्येक वर्ग में जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले खिलाडिय़ों को क्रमश: 6000, 5000 व 4000 हजार रुपए का नगद ईनाम दिया गया व हर वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों का चयन हमीरपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी किया गया।