web-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academyweb-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academyweb-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academyweb-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academyweb-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academy

क्विज प्रतियोगिता में भारतीय पब्लिक स्कूल जोगिंद्रनगर का दबदबा

उरला (मंडी)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला द्रंग में दो दिवसीय जोनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें लगभग डेढ़ दर्जन स्कूलों के प्रतिभागी छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान क्विज, माडल और एक्टीविटी कार्नर प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें भारतीय पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल जोगिंद्रनगर के प्रतिभागियों का दबदबा रहा।

क्विज प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में भारतीय पब्लिक स्कूल जोगिंद्रनगर की जागृति तथा रिया शर्मा प्रथम, सीनियर वर्ग में शामली व भारती प्रथम तथा सीनियर सेकेंडरी वर्ग में योगेश वर्मा तथा कुशाग्र पुरोहित ने प्रथम स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। एक्टीविटी कार्नर के जूनियर वर्ग में द्रंग का आशीष प्रथम रहा, जबकि भारतीय पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल जोगिंद्रनगर के सुनंदन शर्मा ने भी जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए स्थान बनाया। वहीं सीनियर वर्ग में रावमापा उरला का आयूष और द्रंग के शुभम प्रथम स्थान पर रहे। बीपीएस जोगिंद्रनगर के रोहित राणा ने भी जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुरक्षित किया।

माडल प्रतियोगिता में रावमापा द्रंग का नितिन पहले स्थान पर रहा। पाठशाला की प्रधानाचार्य सुनीता शर्मा ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उधर, भारतीय पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य कर्नल शोभा सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भी प्रतिभागियों से बेहतर प्रदर्शन की कामना की है। प्रधानाचार्य सुनीता शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन भी द्रंग स्कूल में ही सात से नौ नवंबर तक किया जाएगा।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।