लाखों रुपए लेकर फर्जी सोसायटी फरार

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर में फर्जी को -आपरेटिव सोसायटी करीब 200 निवेशकों के लाखों रुपए डकार कर फरार हो गई है. अब निवेशक जमा पूँजी हासिल करने के लिए पुलिस थाना जोगिन्दरनगर के चक्कर लगा रहे हैं. टिकरू पंचायत की निवासी प्रवीण कुमारी, कमल सिंह और संजय कुमार का कहना है कि जोगिन्दरनगर के एजेंट से बात करने पर वह जान से मारने की धमकी दे रहा है.

हर महीने किए लाखों जमा

जोगिन्दरनगर में फर्जी को -ओपरेटिव सोसायटी ने एजेंट तैनात कर लोगों से हर माह आरडी के रूप में लाखों रुपए इकठ्ठा किया. सोसायटी के निवेशकों को अधिक ब्याज दिलाने का प्रलोभन देकर तीन साल तक आरडी चलाने को कहा. दो साल तक निवेशकों से मोटी रकम वसूली गई. तीसरे साल निवेशक जमा पूँजी की मांग करने लगे तो फर्जी को ओपरेटिव सोसायटी सामान समेटकर फरार हो गई.

थाना में की शिकायत

पुलिस थाना में शिकायत पत्र लेकर पहुंची टिकरू की प्रवीण कुमारी निवासी तारापुर ने कहा कि एक एजेंट के माध्यम से तीन साल तक की आरडी चलाने के लिए हर महीने 1500 रुपए जमा करवाते रहे. 36000 जमा करवाने के बाद जब उन्हें पैसों की जरूरत पड़ी तो एजेंट ने भुगतान नहीं किया और तीन साल तक आरडी चलाने के लिए कहा.

कमल सिंह से भी हुई ठगी

तारापुर के ही गाँव के कमल सिंह ने पुलिस में दर्ज़ शिकायत में कहा कि उन्होंनें अपने बेटे आदित्य व अमित के नाम एक एक हजार रुपए आरडी करवाई थी. करीब 50 हजार जमा करवाए गए थे लेकिन मांगने पर पैसों का भुगतान नहीं किया गया.पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी मिल रही है.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।