जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत बल्ह पंचायत के तहत स्थित बनगुफा बनौण में ब्रह्मलीन महात्मा सदानन्द गिरी जी महाराज की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार 9 दिसम्बर को भंडारे का आयोजन किया गया।
इससे पूर्व 8 दिसम्बर को हरिद्वार से आए हुए पंडितों के द्वारा अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। उसके पश्चात सोमवार को हवन कार्यक्रम हुआ व पूर्णाहुति के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया।
बनगुफा के महात्मा श्री शिवशंकर गिरी जी महाराज ने बताया कि अखंड रामायण पाठ के आयोजन के लिए हरिद्वार से पंडितों को बुलाया गया था।
इस अवसर पर लांगणा स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर के महात्मा श्री बसंत गिरी जी,नगरोटा से महात्मा मनीष गिरी जी व बाल सुन्दरी माता स्यूरी से महात्मा श्री बालक नाथ जी उपस्थित थे।
बनगुफा बनौण के महात्मा श्री शिव शंकर गिरी जी महाराज ने आए हुए महात्माओं का विधिवत पूजन किया गया व भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण करवाया।
पढ़ें बाबा कुटिया का इतिहास >>