हिमाचल में स्कूली छुट्टियों का शेडयूल बदलने वाला है। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में टेंटेटिव शेडयूल भी जारी कर दिया है। यह नोटिफिकेशन विंटर और समर वेकेशन स्कूल दोनों के लिए जारी हुई है।
इसके तहत कुल 52 छुट्टियां दोनों तरह के स्कूलों क लिए जारी की गई हैं और दोनों के लिए अलग-अलग तरह के निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें नया यह है कि 15 से 20 दिन का समर ब्रेक रहेगा और इसका फैसला संबंधित जिला के उपायुक्त करेंगे।
यानी यह छुट्टियां डीसी तय करेंगे। यह छुट्टियां सिचुएशन के हिसाब से दी जाएंगी। बारिश, गर्मी, भीषण ठंंड या प्राकृतिक आपदा के समय ऐसी छुट्टियां उपायुक्त जारी करेंगे।
जारी आधिसूचना के तहत कुल 52 छुट्टियां होंगी। इसमें 40 दिन का समर और मानसून ब्रेक होगा। इसके अलावा 15 से 20 दिन का समर और मानसून ब्रेक डीसी तय करेंगे।
समर क्लोजिंग स्कूलों में सात दिन का विंटर ब्रेक होगा। साथ ही फेस्टिवल ब्रेक होगा। इसमें दिवाली से पहले 2 और दीवाली के बाद तीन छुट्टियां होंगी। इसके अलावा रिजल्ट के बाद बच्चों को कोई भी छुट्टी नहीं दी जाएगी।
हालांकि इन छुट्टियों के स्टेक होल्डर को 15 दिन का समय दिया गया है, जो इसमें अपने सुझाव देंगे।