बीड़ बिलिंग में टेंडम उड़ानों पर लगाई रोक

बीड़: पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व विख्यात बिलिंग घाटी में बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन ने टेंडम उड़ानों में रोक लगा दी है। यह बात बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के निदेशक अनुराग शर्मा ने कही। उन्होंने पर्यटन विभाग को कहा है कि उनकी एसोसिएशन का कोई भी पायलट टेंडम उड़ान नहीं करवाएगा।

 

 

 

 

 

 

उन्होंने एक आठ सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जो कि अपने नियम बना रहे हैं। उन नियमों में अगर उनके साथ जुड़े पायलट अच्छे उतरते हैं, तो ही उनको एसोसिएशन के साथ रखा जाएगा। इस घाटी में नियमों का पालन नही हो रहा है, जिस कारण उनकी एसोसिएशन की छवि भी खराब हो रही है।

पिछले दिनों बिलिंग में एक पर्यटक की मौत हो गई और उस पर्यटक को उड़ान करने वाले पायलट का नाम उनके एसोसिएशन से जोड़ा जा रहा था, जबकि जिस पायलट ने उस पर्यटक को उड़ान करवाई थी वो अन्य एंजेंसी का पायलट था।

यहां पर कुछ पायलट ऐसे भी है जिनका लाइसेंस जिला कुल्लू के पर्यटन विभाग ने जारी किया है, और उनमें किसी भी एसोसिएशन का साथ मे नाम नहीं लिखा गया है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।