web-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academy

मंडी में बीच सड़क पर बस पलटने से 20 लोग घायल

जोगिन्दरनगर : हिमाचल परिवहन निगम की एक बस नम्बर एचपी-65 6120 रविवार शाम को मंडी से गोखड़ा सड़क के बीच पलट गई.यह बस मंडी से शाम 4 बजे रवाना हुई थी. बस में करीब 40 यात्री स्वार थे.

सवारियों में मची चीख पुकार

सड़क के बीचों बीच पलटते ही बस में सवार करीब 40 सवारियों में चीखोपुकार मच गई. इस दुर्घटना में करीब 20 लोग घायल हो गए हैं. फ़िलहाल इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

कोई हताहत नहीं

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर दौड़े चले आए. घायलों को अस्पताल पहुँचाया जा रहा है. इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।