शिमला जिला के ननखड़ी में एक निजी बस के खाई में गिरने से 2 लोगों को मौत हो गई. दुर्घटना में 10 घायल भी हो गए हैं।
राजटा कोच हुई दुर्घटनाग्रस्त
सूत्रों ने बताया कि यहां से बस नम्बर एचपी 63 ए 1611 सुबह करीब साढ़े पांच बजे ननखड़ी से करीब 2 किलोमीटर सफर करने के बाद चढ़ी नामक स्थान में करीब 100 फीट नीचे लुढ़क गई । बस ननखड़ी से शिमला जा रही थी। यह निजी बस राजटा कोच ननखड़ी से शिमला रुट पर चलती है।

हादसे के कारणों का नहीं चल पाया पता
मरने वालों में देवी सिंह होमगार्ड जवान गाव नागाधार ननखड़ी, व तनकु देवी नागाघार की मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल, महिला बस के नीचे दबी है जिसे पुलिस व स्थानीय लोग निकालने में लगे है। इस पूरी घटना की पुष्टि डीएसपी रामपुर देव नेगी ने की है। लेकिन अभी घटना के कारणों का पता नही चल पाया है।






























