पशुओं की देखभाल से जुड़ा है चिडाणु का त्यौहार

जोगिन्दरनगर और इसके आस- पास के क्षेत्रों में आज चिडाणु (चिडणु, सुडाणु) का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है.

सावन मास की सक्रांति

महिलायें सक्रांति की पूजा करते हुए

भारतवर्ष में हर देशी महीने का अपना महत्व है. हिमाचल प्रदेश के अधिकाँश जिलों में देशी महीने के पहले दिन को स्ग्रांद (हिंदी में सक्रांति का अपभ्रंश) कहा जाता है. सक्रांति के दिन घर के सभी सदस्य नहा-धो कर नये और साफ़ वस्त्र पहनते हैं.  सक्रांति के दिन घर की महिलाएं विशेष पूजा करती हैं जिसे स्थानीय भाषा में फुल-पत्री के नाम से जाना जाता है.

श्रावण मास से जुड़ा है यह उत्सव

इस त्यौहार की खास विशेषता यह है कि इस दिन से श्रावण मास का आरम्भ होता है जो कि भगवान शिव को समर्पित और विशेष रूप से प्रिय बताया जाता है. इस महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना होती है

क्या है चिडाणु

dog_tick_engorged
चिडण, Tick

सावन मास की सक्रांति पर मनाया जाने वाला यह पर्व पशुओं के स्वास्थ्य और रक्षा के साथ जुड़ा हुआ है. चिडडन  या चिडणु दरअसल पशुओं में पाए जाने वाले एक परजीवी कीड़े को कहा जाता है. (हिंदी: किलनी, अंग्रेजी: Tick खटमल की तरह का जीव). आज के दिन पालतू पशुओं से चिडडन इकट्ठे किये जाते हैं और शाम को उनको जलाया जाता है. परम्परा के अनुसार ऐसा करने से पशुओं को साल भर कोई भी परजीवी परेशान नहीं करता.

जंगल में गाते थे मजाकिया गीत

कुछ समय पहले तक लोग अपने पशुओं को चराने जंगल ले जाते थे. इस दिन एक दूसरे के पशुओं को बाँधने के स्थान यानी गोशाला के लिए व्यंग्य-पूर्ण मजाकिया गीत गाते थे. जैसे “असा री घराला टिकली बछि छोरुओ टिकली बछि, तुसा री घराला मिरगनी नची छोरुओ मिरगनी नची“. अर्थात हमारी गौशाला में अच्छी-अच्छी बछिया पैदा हो तथा दूसरों की गौशाला में मादा-चीता नाचे अथवा उसका कब्ज़ा हो.

बनते हैं स्वादिष्ट पकवान

इस दिन घरों में खास तौर माह, आलू और अरबी की कचौरियांपतरोड़े आदि बनाये जाते हैं. सुबह-शाम भगवान को भोग लगाया जाता है और उसके बाद सारा परिवार खाने का आनदं लेता है.

आज के दिन बहते थे सात हाड़

बुजुर्गों का कहना है कि आज के दिन से शुरू होकर सात हाड़ बहते  थे, यानि लगातार 8-10 दिन भारी बारिश होती थी. इस दिन तक किसान अपने धान की रोपाई का काम समाप्त कर लेते थे तथा बड़े ही उत्साह से इस त्यौहार को मनाते थे.

himachali-dish-patrore-patrodu
पतरोड़े बनाते हुए

समय के साथ भूलने लगे लोग

समय के साथ-साथ इस त्यौहार की महत्ता कम हो चुकी है. लोग शहरी और पश्चिमी सभ्यता व संस्कृति की अंधी दौड़ में अपने स्थानीय, प्रकृति और वातावरण से जुड़े पर्वों को तरजीह नहीं दे रहे हैं जो कि चिंता का विषय है. साथ ही हम अपनी संस्कृति और  को धीरे -धीरे खो रहे हैं.

अपनी संस्कृति को रखें जिन्दा

आज ऐसे आपसी सौहार्द और मेलजोल को बढ़ाने वाले ऐसे त्यौहारों और पर्वों को बचाने की जरूरत है, ताकि हमारी परम्परा, संस्कृति और भाईचारा जिन्दा रह सके.

चिडणु के गीत:

1. असारिया घराला टिकली बछि छोहरुओ टिकली बछि, छोहरुआ री घराला मिरगनी नची छोहरुओ मिरगनी नची.
2. म्हारिया जुहीया छीज ए छीज छोहरुओ छीज ए छीज, छोहरुआ री मुइरी इज ए इज छोरुओ इज ए इज.
3. म्हारिया जुहीया काही ए काही छोहरुओ काही ए काही, छोहरुआ री मुइरी ताई ए ताई छोहरुओ ताई ए ताई.
4. म्हारिया जुहीया किलनी कदाल छोहरुओ किलनी कदाल, छोहरुआ री घराला इलणी काव छोहरुओ इलणी काव.
5. म्हारे डंगरे चरी चुगी आये छोहरुओ चरी चुगी आये, छोहरुआ रे डंगरे मरी मुक्की आये छोहरुओ मरी मुक्की आये.6. 
होड़ा वे होड़ा, पारले ग्रावां रा छोरु मेरा घोड़ा

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।