मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 24 अगस्त तक यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 19 और 22 अगस्त को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है। वहीँ जोगिन्दरनगर क्षेत्र में भी मंगलवार सुबह भी बारिश हो रही है।
इसके अलावा 20 और 21 अगस्त को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 23 और 24 अगस्त को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है।
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई स्थानों जैसे खेरी, चुवाड़ी, पालमपुर, बलद्वाड़ा, कसोल, पांवटा साहिब, सलोणी, गोहर, नाहन, सराहन, जोगिंद्रनगर, धर्मशाला, मनाली, हमीरपुर, भुंतर धौलकुआं, संगड़ाह, जोत में भारी बारिश दर्ज की गई है।
13 किलोमीटर लंबे जाम में फंसी 8000 गाड़ियाँ
चंडीगढ़-मनाली हाई-वे 35 घंटों तक बंद रहने के बाद यातायात के लिए बहाल तो हो गया, लेकिन टकोली से औट तक जाम हो गया।
13 किलोमीटर लंबे इस जाम में 8000 के करीब गाड़ियाँ फंसी रही। सड़क की स्थिति को देखते हुए वाहनों को नागचला, नौ मील और झलोगी टनल के मुहाने पर रोका गया है।
सड़क पर यातायात चलाया तो गया है, लेकिन वाहनों की रफ्तार न के बराबर है।
चंडीगढ़-मनाली हाइवे पर से दरकी चट्टानों को अभी तक पूर्ण रूप से नहीं हटाया जा सका है, जिसके चलते दस स्थानों पर सिंगल लेन यातायात चलाया जा रहा है