शिमला :हिमाचल प्रदेश में गुरुवार से मौसम बदलने वाला है। प्रदेश के ऊंचाई एवं मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश-ओलावृष्टि के आसार जताए गए है। इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, निचले क्षेत्रों में बारिश की कोई आशंका नहीं है। बुधवार को को ऊना में अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री पहुंच गया। 28 से 30 अप्रैल तक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने पर मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं।
मैदानी जिलों में 30 तक धूप खिली रहेगी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 28 से 30 अप्रैल तक मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कई क्षेत्रों में अंधड़ और बारिश की चेतावनी जारी की है।
राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 27.1 ,सुंदरनगर 36.9, भुंतर 35.2, कल्पा 24.3, धर्मशाला 35.0, नाहन 35.9, केलांग 20.3, पालमपुर 31.0, सोलन 35.2, मनाली 27.2, कांगड़ा 37.1, मंडी 37.4, बिलासपुर 38.0, हमीरपुर 37.5 और चंबा 35.5 अधिकतम तापमान दर्ज किया है।