शाबाश ! जोगिन्दरनगर की बेटी बनी सेना में लेफ्टिनेंट

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत मैण भरोला पंचायत की बेटी नव दीक्षिता इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट बनी है जिससे समूचे जोगिन्दरनगर में ख़ुशी की लहर है.

नव दीक्षिता की माता बीना देवी मैण भरोला पंचायत की प्रधान हैं. नव दीक्षिता ठठरी गाँव की निवासी है.