टिकरू स्कूल का वरुण राज्यस्तरीय मेगा कैम्प के लिए चयनित

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत स्थित शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू में पढ़ रहे ग्यारहवीं कक्षा के छात्र वरुण का स्टेट मेगा कैंप के लिए चयन हुआ है जिससे समस्त क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल है।

मेगा कैंप के लिए चयनित छात्र वरुण प्रधानाचार्या और अध्यापकों के साथ

गत 12 दिसम्बर को रावमापा बाल सुन्दरनगर में एकदिवसीय एनएसएस प्री रिपब्लिक डे कैम्प का आयोजन किया गया था. इस कैम्प में मंडी जिला के एनएसएस के 550 स्वयंसेवकों ने भाग लिया.

इस कैम्प में टिकरू में पढ़ रहे ग्यारहवीं वीं कक्षा के वरुण का स्टेट मेगा कैम्प के लिए चयन हुआ. आगामी दिनों में वरूण कुमार 5 दिवसीय मेगा कैम्प में भाग लेगा.

इसी कैम्प से ही एनएसएस स्वयंसेवकों का चयन कैंप राज्यस्तरीय या राष्ट्रीय स्तरीय गणतंत्र दिवस की परेड़ के लिए फाइनल होगा.

पाठशाला की प्रधानाचार्या श्रीमती कमलेश कुमाई ने इस उपलब्धि के लिए एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र शर्मा व बबीता शर्मा सहत समस्त स्टाफ को बधाई दी है.

उधर एसएमसी की प्रधान सपना ठाकुर ने भी वरुण की इस उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्या सहित समस्त अध्यापकों को बधाई दी है।

समस्त जानकारी विद्यालय में कार्यरत टीजीटी व मीडिया प्रभारी अजय कुमार ने दी.