web-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academy

दो गौशालाएं आग की भेंट चढ़ीं

जोगिंद्रनगर : जोगिंद्रनगर की दारटबगला पंचायत के घमरेहड़ गांव में वीरवार को अचानक दो लोगों की गौशाला में आग लगने से लगभग पचास हजार से अधिक का नुकसान का अनुमान है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इसकी छानबीन कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार दोपहर के समय अचानक घमरेड़ निवासी प्रदीप कुमार और प्रकाश चंद की गौशाला में आग लग गई।

स्थानीय लोगों और जोगिंद्रनगर अग्निशमन केंद्र के कर्मचारियों की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन, इस अग्निकांड में प्रदीप कुमार और प्रकाश चंद की गौशाला को भारी नुकसान पहुंचा है। गौशाला में रखे घास के लगभग दो हजार पुल्ले और गौशाला अग्नि की भेंट चढ़ गई। कहा जा रहा है कि आग ऊपरी मंजिल से लगी और इस घटना में मवेशियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। पंचायत उपप्रधान अतुल कुमार ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। इस घटना पर भाजपा प्रत्याशी गुलाबसिंह ठाकुर ने गहरा दु:ख प्रकट किया है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।