टिकरू पंचायत के सालंग गाँव में 4 कमरों का मकान जलकर राख

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत टिकरू के सालंग गांव में शुक्रवार रात आग की एक घटना से एक चार कमरों का स्लेटपोश मकान जलकर राख हो गया।

सालंग गाँव में आग लगने से राख हुआ 4 कमरों का मकान

जानकारी के अनुसार सालंग गांव में हुए अग्निकांड में किसी प्रकार के जान एवं माल का नुकसान तो नहीं हुआ है लेकिन मकान सहित मकान में रखा तमाम सामान जलकर राख हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार टिकरू पंचायत के सालंग गांव में रोशन लाल ले मकान में बीती देर शाम अचानक आग लग गई। जिस कारण घर में रखा अधिकांश सामान जलकर राख हो गया।

रोशन लाल की माता इस घर में रहती थी और शुक्रवार को दिन में ही उनकी माता का देहांत हुआ था। आगजनी से लाखों का नुकसान आंका गया है।

आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड भी मौका के लिए रवाना हुई और लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन इससे पहले मकान में रखा अधिकांश सामान, राशन, कपड़े, बर्तन भी जलकर राख हो गए थे।

प्रशासन की ओर से मौके पर जाकर तहसीलदार जोगिन्दरनगर डा. मुकुल शर्मा द्वारा रज्जो देवी को दो राशन किट, दो तिरपाल तथा तीन कंबल दिए हैं।

साथ ही मौके पर तहसीलदार डा. मुकुल शर्मा ने प्रभावित परिवार का हाल जाना तथा आश्वासन दिया कि सरकार की ओर से आपदा राहत मैनुअल के तहत सहायता की जाएगी।

उन्होंने बताया कि मौके पर पूरा घर क्षतिग्रस्त पाया गया तथा घर का सारा सामान जल चुका है, जिसका आंकलन किया जा रहा है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।