जनता विकास पर लगाए मुहर

जोगिंद्रनगर — प्रेम कुमार धूमल की सरकार के इन पांच वर्षों में जोगिंद्रनगर हलके में हुए बेतहाशा विकास कार्यों से प्रसन्न होकर क्षेत्र के प्रबुद्ध मतदाताओं द्वारा प्रचार अभियान के दौरान दिया गया अथाह समर्थन जोगिंद्रनगर हलके को आदर्श बनाने में अत्यंत सहायक सिद्ध होगा। जोगिंद्रनगर के भाजपा प्रत्याशी ठाकुर गुलाब सिंह ने प्रचार के आखिरी दिन अपनी गृह पंचायत नेरघरवासड़ा के मझारनू आदि में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि चार नवंबर को होने वाला मतदान विकास पर मुहर लगाएगा और धूमल सरकार को एक और मौका देगा, जिससे प्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों में खड़ा किया जाएगा।

ठाकुर गुलाब सिंह ने कहा कि अपने सियासी जीवन में उन्होंने विकास के अलावा कुछ नहीं सोचा और इन पांच वर्षों में इसे मूर्तरूप भी दिया जो सभी के सामने है। परिसीमन के बाद द्रंग से जोगिंद्रनगर में मिली नौ पंचायतों में थोड़े से समय में ही वह काम कर दिया गया, जो पिछले 35 वर्षों में नहीं हो पाया था। रणारोपा क्षेत्र विकास की मिसाल बनकर सामने आया है और अब वहां के प्रबुद्ध मतदाताओं को विकास के नाम पर भाजपा के कमल को खिलाना है, ताकि वहां और अधिक काम हो सकें। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के प्रचार अभियान में जबरदस्त बौखलाहट सामने आई है जिसमें शालीनता की सभी हदें पार करते हुए आरोप लगाए गए। उन्होंने कहा कि प्रचार अभियान में इतनी फूहड़ता उन्होंने कभी नहीं देखी, जिसमें किसी के भी मान-सम्मान की चिंता नहीं की गई।

ठाकुर गुलाब सिंह ने कहा कि इस तरह के प्रचार से समाज में अच्छा संदेश नहीं जाता। उन्होंने कहा कि भाजपा के पोस्टर व झंडियां तक फाड़ डाली गईं, जिससे कांग्रेस की बौखलाहट उजागर हुई। उन्होंने कहा कि जोगिंद्रनगर कांग्रेस में जबरदस्त भितरघात हुआ। ठाकुर गुलाब ंिसंह ने कहा कि वीरभद्र सिंह सहित केंद्र से आए सभी नेताओं ने झूठ का सहारा लेकर प्रदेश में हुए विकास को झूठ बताने की कोशिश की, मगर सच्चाई मतदाता जानता है और मतदान करके वह कांग्रेस के झूठ का जवाब देगा।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।