टिकरू स्कूल में किया गया तिथि भोजन का आयोजन

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब लोग मंदिरों की तर्ज पर जन्मदिन, सालगिरह और अन्य खुशियां साझा कर रहे हैं। आम लोग भी सरकारी स्कूलों में दोपहर भोजन के समय तिथि भोजन दे रहे हैं।

माँ सरस्वती को भोग लगाता आदित्य शर्मा, साथ में हैं दोस्त अविनाश, बहन आस्था और माँ आरती शर्मा

इसी कड़ी में शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक टिकरू में प्रबंध समिति के सदस्य अनूप कुमार शर्मा के परिवार ने एमडीएम योजना के तहत छठी से आठवीं कक्षा के बच्चों के लिए धाम का आयोजन किया।

अनूप कुमार शर्मा के बेटा आदित्य शर्मा विदेश में नौकरी करता है इसलिए आदित्य आजकल छुट्टियों में घर आया हुआ है इसी के चलते अनूप शर्मा ने धाम का आयोजन किया था।

अनूप कुमार जगैहड़ा गाँव के रहने वाले हैं तथा इनके साथ इनकी पत्नी आरती शर्मा और बेटी आस्था शर्मा भी मौजूद थीं। अतिथि भोजन में मटर पनीर,चने की दाल,बदाणा का मीठा व कढ़ी विशेष रूप से बनाई गई थी।

भोजन मन्त्र का उच्चारण करतीं सातवीं कक्षा की बेटियां

इसके लिए उन्हें एक सप्ताह पहले स्कूल प्रबंधन समिति के समक्ष आवेदन करना पड़ता है। इसके बाद समिति की मंजूरी मिलते ही वह स्कूल में विद्यार्थियों के लिए धाम बना रहे हैं।

मेवा और मौसमी फल या फिर अन्य पौष्टिक आहार दिया जा सकता है। भोजन के बारे में प्रचार और प्रसार भी नहीं कर सकेंगे। यह भोजन स्कूल में कब देना है। इसका निर्णय स्कूल स्तर पर एसएमसी, प्रधानाचार्य समेत एमडीएम समिति तय करेगी।

तिथि भोजन ग्रहण करते स्कूली बच्चे और अनूप शर्मा की धर्मपत्नी आरती शर्मा व स्कूल की प्रधानाचार्या कमलेश कुमारी

हर बुधवार को दिया जा रहा अंडा/केला/सेब

वहीँ प्रदेश के स्कूलों में बच्चों को पोष्टिक फल के चलते हर बुधवार को अंडा/सेब या अंडा दिया जा रहा है। इसी सन्दर्भ में टिकरू स्कूल में भी हर बुधवार को अंडा/केला या सेब बच्चों को प्रदान किया जा रहा है।

प्रधानाचार्या ने जताया आभार

वहीँ अनूप शर्मा के परिवार के द्वारा धाम का आयोजन करने पर प्रधानाचार्या कमलेश कुमारी ने अनूप शर्मा व उनके परिवार का हार्दिक आभार जताया है। उन्होंनें बताया कि तिथि भोजन से समाज के लोगों की स्कूल में जनभागीदारी बढ़ेगी।

उधर एमडीएम प्रभारी अजय कुमार ने भी अनूप कुमार शर्मा व उनके परिवार का तिथि भोजन के आयोजन के लिए हार्दिक आभार जताया है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।