परौर-नारला फोरलेन का दोबारा से शुरू होगा डीपीआर बनाने का कार्य

जोगिन्दरनगर : पठानकोट -मंडी फोरलेन के निर्माण का कार्य कई वर्षों से चल रहा है लेकिन अभी तक भी इस फोर लेन के निर्माण के लिए वर्षों का इंतज़ार करना पड़ सकता है।

काँगड़ा के पास चल रहा पठानकोट मंडी फोरलेन का कार्य

पठानकोट से मंडी तक फोरलेन का निर्माण राष्ट्रीय उच्च मार्ग द्वारा किया जा रहा है और पांच पैकेज में इसका निर्माण कार्य होगा।

इसके अंतर्गत चक्की पुल से लेकर परौर तक पैकेज एक और दो में इसका निर्माण कार्य ज़ोरों से चल रहा है। इसके अंतर्गत दो टनल का निर्माण कार्य भी पूरा किया जा चुका है।

तीसरे और चौथे पॅकेज का निर्माण कार्य जो परौर से लेकर नारला तक होना है जिसकी डीपीआर का कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है जबकि पांचवें पैकेज नारला से मंडी तक है जिसे बिजनी के पास लगभग 3 किलोमीटर लम्बी टनल का निर्माण कार्य होना है।

इस पैकेज की तमाम औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं और धीमी गति से कार्य भी शुरू कर दिया गया है। पांचवें पैकेज का निर्माण कार्य प्रोजेक्ट डायरेक्टर मंडी की देखरेख में किया जा रहा है।

इसके साथ मुआवजा का काम भी होगा। तमाम उक्त औपचारिकताओं के बाद तीसरे व चौथे पैकेज का निर्माण कार्य शुरू होगा। कुल मिलकर जोगिन्दरनगर क्षेत्र के लोगों को सुहावने सफर के लिए अभी लम्बा इंतज़ार करना पड़ेगा।

 

 

Related:

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।