देवताओं- डायनों के युद्ध में देवता रहे विजयी

जोगिन्दरनगर : इस बार देवताओं और डायनों के बीच हुए युद्ध में देवताओं की विजय हुई है. देवताओं और डायनों के बीच कुल 7 युद्ध हुए जिसमें देवता 4 स्थानों पर विजयी रहे.माँ बगलामुखी मंदिर के पुजारी के अनुसार आने वाला समय मानव समाज के लिए कल्याणकारी रहेगा जबकि फसलों के लिए नुकसानदायक होगा.

कुल हुए 7 युद्ध

मंडी में स्थित माता बगलामुखी के मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर इस बार डायनों और देवताओं के बीच 7 युद्ध हुए जिसमें 3 स्थानों पर डायनें विजयी और 4 स्थानों पर देवता विजयी रहे.

बगलामुखी मंदिर में हुआ जाग

जिला मंडी के बगलामुखी मंदिर में होम जाग का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया. मंदिर के पुजारी ने बताया कि इस युद्ध के दौरान जिस भी व्यक्ति पर युद्ध का प्रभाव पड़ा है या लागत पर हैं उन्हें उपाय बता दिए गया हैं.

संतान सुख देती है माँ

मंदिर के पुजारी के अनुसार माँ बगलामुखी निसंतान दम्पतियों की झोली संतान देकर भर देती हैं. जो भी माँ की सच्चे मन से ध्यान करता है माँ उसकी मुराद जरूर पूरी करती है.

फसलों का होगा नुक्सान

मंदिर के पुजारी के अनुसार इस बार मानव समाज के लिए आगामी समय लाभदायक रहेगा जबकि फसलों के लिए आने वाला समय नुक्सानदायक रहेगा.

माँ चतुर्भुजा में नहीं हुई पूछ

उधर बसाही धार में स्थित माँ चतुर्भुजा मंदिर में किन्हीं कारणों से आज पूछ नहीं हो पाई जिस कारण लागत वाले मनुष्यों का पता नहीं चल पाया है.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।