जोगिन्दरनगर : भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोशिएसन के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 15 सितम्बर को होने जा रहा है. मैच हेतु ऑनलाइन पेटीएम पर टिकटों की बिक्री हो रही है.मेहमान टीम 9 तारीख को जबकि भारतीय टीम 11 सितम्बर को धर्मशाला पहुंचेगी.
ह होगी टिकट दर
मैच देखने हेतु सबसे सस्ती टिकट 750 रुपये की है. 1000 रुपये में एक अन्य स्टैंड की टिकट की कीमत रखी गई है. हालांकि, ये दोनों स्टैंड के लिए टिकटें बिक चुकी हैं. स्टेडियम को आठ सेगमेंट में बांटा गया है, जिसके रेट भी अलग-अलग तय किए गए हैं.
1000 रुपए से ऊपर के टिकट हैं उपलब्ध
ऐसे में 750 रुपये और 1000 रुपये वाले टिकट अब उपलब्ध नहीं हैं. फिलहाल 1200, 1500, 2000, 2500, 3000 और 10 हजार रुपये के टिकट ऑनलाइन मिल रहे हैं. बीसीसीआई और एचपीसीए की ओर से 4 सितंबर के बाद ऑफलाइन टिकट काउंटर भी स्टेडियम के बाहर लगाए जाएंगे.
दुनिया का सर्वश्रेष्ठ स्टेडियम
धर्मशाला का यह क्रिकेट स्टेडियम धौलाधार के आँचल में स्थित है. यह दुनिया के खूबसूरत स्टेडियम में से एक है. इस स्टेडियम में 21 हजार से ज्यादा दर्शक बैठ सकते हैं. 15 सितम्बर को दोनों टीमें यहाँ भिड़ेंगी.
एक हफ्ता पहले पहुंचेगी मेहमान टीम
मेहमान दक्षिण अफ्रीका टीम एक हफ्ता पहले यानि 9 सितम्बर को धर्मशाला पहुंचेगी. भारतीय टीम 11 सितम्बर को धर्मशाला पहुंचेगी. धर्मशाला में दो वर्ष के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह टी-20 मुकाबला होने जा रहा है.
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।