जब तक दोनों टीमें अपने मैच खेलकर नहीं लौटती हैं, उन्हें होटल में रखा जाएगा। इसके अलावा मेडिकल टीमें आने के बाद स्टेडियम में स्टाफ के कोरोना टेस्ट किए जाएंगे। 25 फरवरी को स्टेडियम में सुबह ही ग्राउंड स्टाफ के सभी सदस्यों के कोरोना टेस्ट लिए जाएंगे। इसके लिए सभी ग्राउंड स्टाफ को 25 फरवरी तक अपने आधार कार्ड और कोरोना की दोनों डोज का प्रमाण पत्र जमा करवाने के निर्देश दे दिए गए हैं।
भारत-श्रीलंका टी-20 मैचों के दौरान रेडीसन ब्लू होटल और स्टेडियम में दोनों जगह खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग स्टाफ तैनात रहेगा। मैचों के दौरान होटल स्टाफ को स्टेडियम और होटल के स्टाफ को होटल में ही ठहराया जाएगा।
एचपीसीए के प्रशासनिक प्रबंधक कर्नल एचएस मन्हास ने बताया कि कोरोना के संक्रमण के बचाव के चलते 19 फरवरी से टीमों के ठहरने वाले होटल रेडीसन ब्लू के कर्मचारियों और स्टाफ के सदस्यों के कोरोना टेस्ट किए जाएंगे.