मंडी : गुजरात राज्य के हंसालपुर में स्थित सुजूकी मोटर अपनी यूनिट के लिए नौकरी की सौगात देने जा रही है। इसके चलते कंपनी आईटीआई मंडी में 25 नवंबर को कैंपस इंटरव्यू करेगी। इस दौरान कंपनी आईटीआई (एनसीवीटी/ एससीवीटी) होल्डर्स पुरुष वर्ग के 200 पदों को भरेगी।
अभ्यर्थियों के चयन का आधार लिखित एवं मौखिक परीक्षा रहेगी। इस कैंपस साक्षात्कार में वे अभ्यर्थी भाग ले पाएंगे, जिनकी उम्र 18 से 23 वर्ष के बीच हो। इसमें मेट्रिक 50 प्रतिशत व आइटीआई 60 प्रतिशत अंकों के साथ उतीर्ण की हो। आईटीआई में व्यवसाय फिटर, डीजल मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, टर्नर, मशीनिस्ट, टूल एंड डाई मेकर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, ट्रैक्टर मैकेनिक, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, पेंटर जनरल वर्ष 2016, 2017, 2018, 2019 और 2020 में पास किया हो। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी की तरफ से 20100 रुपए महीना (सीटीसी) और पीएफ ईएसआई से संबंधित कुछ कटौती कर हाथ में 14925 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
नौकरी कंपनी द्वारा फिक्स्ड टर्म कांटेक्ट स्कीम के तहत सात महीने के लिए दी जाएगी। कंपनी द्वारा दी जाने वाली अन्य सुविधाएं जिसमें पीएफ, ईएसआई, कैंटीन, वर्दी, जीपीए, मेडिकल इंश्योरेंस, रियायती दरों पर भोजन, कंपनी द्वारा नियमानुसार छुट्टियां आदि सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।
इस संस्थान की ट्रेनिंग काउंसिलिंग व प्लेसमेंट सेल अधिकारी लता देवी ने कहा कि कैंपस में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थी कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सेेनेटाइजर व पानी की बोतल साथ रखें। कैंपस इंटरव्यू के दौरान अगर किसी भी अभ्यर्थी के पास मास्क नहीं होगा। तो अभ्यर्थी को कैंपस में प्रवेश नहीं मिलेगा।
अभ्यर्थियों को अपने साथ बायो डाटा एवं मूल प्रमाण पत्र जिसमें दसवीं का प्रमाण पत्र, जमा दो का प्रमाण पत्र, आईटीआई का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व पासपोर्ट साइज तीन फोटोग्राफ साथ जरूर लाएं। अभ्यर्थी साक्षात्कार के संबंधित अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 9173302477, 7990875595, 9997844111 पर संपर्क कर सकते हैं।