जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर अस्पताल में क्षेत्र वासियों को जल्द ही सुपर स्पेशलिस्ट की सुविधाएं मिलने वाली हैं। 1940 के ऐतिहासिक अस्पताल में सुविधाएं उपलब्ध करवाने की कवायद अब शुरू हो गई है। आइसीयू यूनिट स्थापित करने के साथ मेडिसिन ऑर्थो और सर्जिकल सुविधाओं के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए भी मुख्यमंत्री कार्यालय से मंजूरी मिल गई है।
40 पंचायतों की आबादी को मिलेगा लाभ
जोगिन्दरनगर अस्पताल में सुपर स्पेशलिस्ट सुविधाएँ मिलने से क्षेत्र की लगभग 40 पंचायतों की सवा लाख आबादी को लाभ मिल सकेगा। प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल खोलने की अधिसूचना जारी की थी।
आईसीयू यूनिट होगी स्थापित
इस पर सांसद रामस्वरूप शर्मा ने तमाम औपचारिकताओं को पूरा किया है। वहीं जोगिन्दरनगर अस्पताल में आइसीयू यूनिट स्थापित करने के लिए 32 लाख रुपये का प्राकलन तैयार कर लिया गया है। मामला स्वास्थ्य विभाग के पास विचाराधीन है। अधिकारिक बजट का प्रावधान होते ही अस्पताल में आइसीयू यूनिट स्थापित होगा।