200 हैक्टेयर भूमि में रोपे जाएँगे डेढ़ लाख पौधे : प्रकाश राणा

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत घट्टा नमक स्थान में क्षेत्र के विधायक प्रकाश राणा ने दाड़ू का पौधा रोप कर वन मंडल स्तरीय वन महोत्सव का शुभारम्भ किया. इस मौके पर लगभग 2 हैक्टेयर वन भूमि में बान,दाड़ू व जामुन के लगभग 600 पौधों का रोपण किया गया है. वनमंडलाधिकारी राकेश कटोच ने विधायक प्रकाश राणा का स्वागत करते हुए बताया कि वनों के घनत्व को बढ़ाने के लिए पौधा रोपण आवश्यक है. उन्होंनें कहा कि जोगिन्दरनगर वन मंडल के अधीन 6 वन रेंज व 56 वन बीट के माध्यम से पौध रोपण किया जा रहा है जिनमें फलदार व अन्य पौधों का रोपण किया जा रहा है.

सीएम से की बात

इससे पहले मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शिमला से वर्चुअल के माध्यम से 71वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव का शुभारम्भ किया तथा इस शुभ अवसर पर विधायक प्रकाश राणा से बातचीत की व जोगिन्दरनगर वासियों को वन महोत्सव की शुभकामनाएं दीं.

वनों का अहम योगदान

विधायक ने कहा कि वनों का हमारे जीवन में अहम योगदान है तथा मानव के भविष्य के लिए पर्यावरण का संरक्षण बहुत आवश्यक है. उन्होंनें समाज के प्रत्येक व्यक्ति से कम से कम एक पौधा जरूर लगाने व इसकी देखभाल सुनिश्चित करने का भी आह्वान किया.

वनमंडलाधिकारी ने किया स्वागत

वनमंडलाधिकारी राकेश कटोच ने विधायक प्रकाश राणा का स्वागत करते हुए बताया कि वनों के घनत्व को बढ़ाने के लिए पौधा रोपण आवश्यक है. उन्होंनें कहा कि जोगिन्दरनगर वन मंडल के अधीन 6 वन रेंज व 56 वन बीट के माध्यम से पौध रोपण किया जा रहा है जिनमें फलदार व अन्य पौधों का रोपण किया जा रहा है.

ये रहे उपस्थित

इस मौके पर वन मंडलाधिकारी राकेश कटोच के अतिरिक्त अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग बीएम ठाकुर,जल शक्ति विभाग बीबी गोयल, वन रेंज अधिकारी देवेन्द्र डोगरा सहित विभाग के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.