जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत स्थित शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू स्कूल की पिकनिक मंगलवार को प्रधानाचार्या श्रीमती कमलेश कुमारी की अध्यक्षता में बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई।
प्रधानाचार्या ने बताया कि बच्चों को पिकनिक के माध्यम से स्वयं खाना बनाने की कला सिखाई जाती है जिससे बच्चे पका हुआ पौष्टिक और संतुलित भोजन बनाना सीख सकें.
वहीँ सभी बच्चों का कहना है कि उन्होंनें खाना बनाने में खासी रूचि दिखाई है तथा स्वादिष्ट भोजन बनाने के लिए खूब मेहनत की है.
उन्होंनें कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में व्यवहारिक कुशलता आती है. पिकनिक में विशेष अतिथि के रूप में पूर्व में रहे भाषा अध्यापिका व अब हिंदी प्रवक्ता श्रीमती धारी देवी और विज्ञान अध्यापिका श्रीमती वंदना कुमारी ने शिरकत की.
इस अवसर पर उन्होंनें बच्चों के सभी ग्रुपों का जायजा लिया तथा विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाने पर बच्चों और स्टाफ की खूब सराहना की.
स्कूल में कार्यरत सभी अध्यापकों ने भी बच्चों के हर ग्रुप का मूल्याङ्कन किया व सभी बच्चों की कार्यकुशलता को सराहा।
इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यकम में भी हिस्सा लिया तथा खूब मौज मस्ती की. इस अवसर पर स्कूल के समस्त स्टाफ उपस्थित था. समस्त जानकारी विद्यालय में कार्यरत टीजीटी व मीडिया प्रभारी अजय कुमार ने दी।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष सपना देवी भी उपस्थित थीं ।