टिकरू स्कूल के विद्यार्थियों ने की एकदिवसीय वोकेशनल एक्सपोज़र विजिट

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत स्थित शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू के कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों ने वीरवार को वोकेशनल एक्सपोज़र विजिट के तहत शानन पॉवर हाउस में विद्युत् उत्पादन बारे जानकारी हासिल की।

राजकीय आयुर्वेदिक फार्मेसी में एसएमओ डॉक्टर रितिका के साथ सभी बच्चे व स्टाफ सदस्य

इसके अलावा 18 विन्च कैम्प तक जाने वाली अंग्रेंजों के समय की एतिहासिक ट्रॉली के बारे में जानकारी हासिल की।  इसके अलावा बच्चों ने आयुर्वेदिक फार्मेसी की भी विजिट की। एसएमओ डॉक्टर रितिका के मार्गदर्शन में बन रही दवाइयों के विभागों का भ्रमण किया तथा आयुर्वेदिक दवाई बनाने बारे जानकारी दी।

उन्होनें सभी बच्चों को सम्बोधित भी किया.इस दौरान बच्चों ने कई प्रकार की जानकारी हासिल की.

यह विजिट पीईटी श्री बहादुर सिंह, टीजीटी श्री अजय कुमार, टीजीटी श्रीमती कंचन देवी, टीजीटी श्रीमती रीना कुमारी, टीजीटी श्रीमती रीना देवी की देखरेख में सम्पन्न हुई.

रेलवे स्टेशन जोगिन्दरनगर के पास लिया गया सामूहिक चित्र

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती दिनेश कुमारी ने बच्चों के इस एकदिवसीय भ्रमण को सफल बनाने के लिए सभी को बधाई दी तथा कहा है कि इस प्रकार के विजिट से बच्चों में कार्य के प्रति जिज्ञासा बढ़ती है तथा उनका शैक्षिक भी विकास होता है.

यह भी पढ़ें

गुजरे ज़माने की बात बनने के कगार पर खड़ी पहाड़ी पर चढ़ने वाली दुनिया की एकमात्र ट्राली ट्रेन!