रोहतांग दर्रा समेत ऊंची चोटियों पर बर्फबारी

मनाली : रोहतांग दर्रा सहित ऊंची चोटियों पर बुधवार रात और गुरुवार सुबह ताजा बर्फबारी हुई। मनाली में झमाझम बारिश रिकॉर्ड हुई। मंडी के सराज और गोहर में ओलावृष्टि से फलदार पौधों में आई सेटिंग प्रभावित हुई है। येलो अलर्ट के बावजूद राजधानी शिमला में बादल नहीं बरसे।
सिस्सू के पहाड़ों में हुई ताज़ा बर्फ़बारी
गुरुवार को शहर में हल्के बादल छाए रहने के साथ धूप खिली। प्रदेश के चार मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में शुक्रवार से मौसम साफ रहेगा। अन्य मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों में 18 अप्रैल तक बारिश के आसार हैं।

रोहतांग, बारालाचा व कुंजुम दर्रे में बुधवार रात को शुरू हुई बर्फबारी गुरुवार सुबह भी जारी रही। रोहतांग दर्रे सहित धुंधी, मकरवे, शिकरवे, सेवन सिस्टर पीक, मनाली पीक, लदाखी पीक, हनुमान टिब्बा, देउ टिब्बा, मांगन कोट, फ्रेंडशिप पीक, शिकुला जोत, छोटा व बड़ा शिघरी ग्लेशियर, लेडी ऑफ केलांग व नीलकंठ की पहाड़ियों सहित समस्त ऊंची चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरे।
मनाली में देर रात को बारिश होने से कृषि और बागवानी को संजीवनी मिल गई है। खासकर सेब उत्पादकों के लिए यह बारिश बेहद फायदेमंद मानी जा रही है। बारिश नहीं होने के कारण सेब की फसल की ड्रापिंग का भी खतरा बढ़ गया था।
गुरुवार को ऊना में अधिकतम तापमान 38.4, बिलासपुर में 36.5, कांगड़ा में 34.5, सुंदरनगर में 34.3, हमीरपुर में 34.2, धर्मशाला में 33.0, सोलन में 32.7, चंबा में 29.3, भुंतर में 27.2, शिमला में 24.6, डलहौजी में 20.3, कल्पा में 15.8 और केलांग में 11.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
उधर, बुधवार रात को नाहन में न्यूनतम तापमान 23.5, बिलासपुर में 21.0, ऊना में 20.5, धर्मशाला में 18.4, हमीरपुर में 17.6, कांगड़ा में 16.7, मंडी-सोलन में 16.6, सुंदरनगर में 15.5, शिमला में 14.5, मनाली में 8.0, कल्पा में 4.4 और केलांग में 2.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।