नर्सिंग कॉलेज जोगिन्दरनगर की छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर में स्थित हिमालयन नर्सिंग कॉलेज जोगिन्दरनगर की प्रशिक्षु छात्राओं ने वीरवार को अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस कैंपेन के चलते एचआईवी/एड्स, एसटीआई, एचसीवी, एचबीवी से बचाव बारे जागरूकता रैली का आयोजन किया।

नर्सिंग कालेज की छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

इस रैली का आयोजन सोसाइटी फॉर ग्रामीण डेवलपमेंट एंड एक्शन (एसआरडीए) थाल्टूखोड द्वारा किया गया।

इस बारे जानकारी देते हुए संस्थान के प्रधानाचार्य ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस ( आईवाईडी ) संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित एक जागरूकता दिवस है जो अगस्त माह में मनाया जाता है।

उन्होंने बताया कि इस दिवस का उद्देश्य युवाओं से जुड़े सांस्कृतिक और कानूनी मुद्दों की ओर ध्यान आकर्षित करना है। जिसके चलते आज संस्थान द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई एवं आमजनमानस को एचआईवी संक्रमण बारे जागरुक किया गया।

वहीँ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रतन स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की 81 वीं जयंती के अवसर पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव डॉ राकेश धरवाल ने अपने प्रिय नेता को याद किया गया और उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।