वैबसाइट और मोबाइल एप डिवेलप्मेंट में पाएँ लाखों का पैकिज

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर में खुली इनिमिस्ट अकादमी उन इच्छुक छात्रों के लिए सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है जो सॉफ्टवेयर विकास, वैबसाइट और मोबाइल एप डिवेलप्मेंट में करियर की तलाश कर रहे हैं। इनिमिस्ट अकादमी में विश्व स्तर की वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन डिजाईन और विकास प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के तहत प्रदान किया जा रहा है।

 

अकादमी के निदेशक अरविन्द कुमार का कहना है कि पहले यह पाठ्यक्रम सीखने के लिए जोगिन्दरनगर क्षेत्र के छात्रों को दिल्ली या चंडीगढ़ जाना पड़ता था जहाँ उनके रहने के साथ-साथ प्रशिक्षण पर ज्यादा राशि खर्च करनी पड़ती थी. लेकिन इनिमिस्ट अकादमी में क्षेत्र के इच्छुक छात्रों को कम शुल्क पर अपने गृह क्षेत्र में ही यह सुविधा घर द्वार पर ही प्रदान की जा रही है ताकि कम खर्च और बिना परेशानी के छात्र इस कैरियर पर अपना पूरा ध्यान केन्द्रित कर सकें.

अरविन्द कुमार का कहना है कि इनिमिस्ट अकादमी में इच्छुक छात्रों की जरूरत और आईटी कौशल के आधार पर 3 और 6 महीने की वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन का प्रशिक्षण इस पाठ्यक्रम के तहत प्रदान किया जा रहा है. इस प्रशिक्षण के माध्यम से छात्र एक वेबसाइट/मोबाइल एप्लीकेशन डिज़ाइनर डिवेलपर के रूप में विश्वस्तरीय करियर बना सकते हैं.

इस अकादमी में व्यवहारिक पाठक्रम प्रदान किया जा रहा है जिसमें इच्छुक छात्र सीधे डिज़ाइन/ विकास तकनीक सीख रहे हैं और लागू करना भी सीख रहे हैं. इस अकादमी का उद्देश्य विश्व स्तर के सॉफ्टवेयर डिजाईनर/डिवेलपर बनाना और भारत के उभरते सॉफ्टवेयर उद्योग में एक उत्कृष्ट करियर है.

BCA,MCA,B.TECH.(IT AND CSE) और IT प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों को प्रशिक्षण में प्राथमिकता प्रदान की जा रही है. आईटी छात्रों के लिए पसंद की प्रोद्योगिकी में लाइव परियोजनाओं के साथ औद्योगिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है. अपनी एडमिशन हेतु और अधिक जानकारी हेतु दिए गए नम्बरों पर संपर्क करें.आप सभी का इनिमिस्ट अकादमी में हार्दिक स्वागत है.

जोगिन्दरनगर शहर में इनिमिस्ट अकादमी सेंटर स्टोर के पास ठाकुर काम्प्लेक्स में 53 और 54 नम्बर दो शॉप में स्थित है. आप कभी भी और कोई भी जानकारी इन दिए गए नम्बरों पर ले सकते हैं.

अरविन्द कुमार, इनिमिस्ट कम्पनी के निदेशक  > 9876831310
नसीब कुमार, ट्रेनिंग प्रमुख  >> 9914725005

 

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।