बर्फ के फाहे गिरते देख झूम उठे पर्यटक

रोहतांग, बारालाचा व शिंकुला दर्रे सहित समस्त चोटियों पर बर्फबारी का क्रम जारी है। चोटियों में बर्फबारी और घाटी के निचले क्षेत्रों में झमाझम बारिश हो रही है। मैदानी क्षेत्रों से ठंडे मौसम का आनंद लेने मनाली व लाहौल आ रहे पर्यटकों को जून महीने में हो भी बर्फ के दीदार हो रहे हैं।

रोहतांग में बर्फ़बारी

शनिवार को दर्रों में गए पर्यटक आसमान से बर्फ के फाहे गिरते देख झूम उठे। सूखे की मार झेल रहे लाहौल व मनाली के किसानों-बागवानों के लिए बर्फबारी व बारिश राहत लेकर आई है। लम्बे अरसे बाद मेहरबान हुए मौसम ने किसानों-बागवानों को बड़ी राहत दी है।

लाहौल के अधिकतर क्षेत्रों में पानी की कमी से हाहाकार मच गया था तथा फसलें सूखने लगी थी। लाहौल के किसानों दोरजे, टशी, सोनम, बलबीर व किशन का कहना है कि जिला लाहौल-स्पीति में लंबे अंतराल के बाद बारिश हुई है। रोहतांग, शिंकुला व बारालाचा दर्रे में बर्फबारी के बीच वाहनों की आवाजाही सुचारू है।

कुंजुम पास की पहाड़ियों में भी बर्फ के फाहे गिरे हैं। मनाली-लेह सहित दारचा, मनाली-काजा व तांदी-संसारी मार्ग वाहनों के लिए बहाल है। डीसी लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने पर्यटकों से आग्रह किया कि मौसम को ध्यान में रखते हुए सफर करें। उन्होंने कहा कि लाहौल-स्पीति के सभी मार्ग वाहनों के लिए खुले हैं। मौसम को देखते हुए पर्यटक अनावश्यक सफर न करें।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।